Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान के फैंस ने कैटरीना कैफ के साथ की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान के फैंस ने कैटरीना कैफ के साथ की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के द-बंग टूर में काफी व्यस्त चल रही हैं। इसी सिलसिले में उन्हें विदेशों में भी सफर करना पड़ना है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 12, 2018 14:43 IST
Katrina Kaif
Katrina Kaif

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के द-बंग टूर में काफी व्यस्त चल रही हैं। इसी सिलसिले में उन्हें विदेशों में भी सफर करना पड़ना है। फिलहाल वह कनाडा के  वैंकूवर में जा पहुंची हैं। लेकिन यहां कैट के साथ कुछ लोगों ने काफी बुरा बर्ताव किया। दरअसल हाल ही में जब कैटरीना अपनी परफोर्मेंस देकर लौट रही थीं तो कुछ फैंस ने उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया। जिससे वह इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें जवाब देने से खुद को रोक ही नहीं पाईं। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में कैटरीना काफी थकी हुई दिखाई दे रही हैं। शो से बाहर निकलते ही वह अपनी कार में बैठने के लिए तेजी से आगे बढ़ती हैं, लेकिन तभी 2 महिलाएं पीछे से चिल्लाकर उन्हें भला बुरा बोलने लगीं। उन्होंने यहां यह भी कहा कि, "हमें आपके साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवानी।" लेकिन कैट उनकी हरकतों से इतनी नाराज हो गईं कि वह खुद को उन्हें जवाब देने के लिए वापस मुड़कर पीछे की ओर आईं।

कैट ने कहा, "मैं बहुत थकी हुई हूं, इतनी खराब बर्ताव करने की जरूरत नहीं है।" लेकिन तभी कैटरीन के बॉडीगार्ड ने मामले को संभाल लिया। इसी बीच बाकी फैंस आगे आकर कैटरीना के साथ सेल्फी लेने लगते हैं। वहीं कैट ने बेहद प्यार से अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिचवाईं। लेकिन वह लड़कियां फिर भी शांत नहीं हुईं और बोलने लगीं कि, हम सलमान खान के फैंस हैं और उनके साथ ही तस्वीर लेने के लिए आए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement