Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कटरीना कैफ संग दोस्त के घर गए विक्की कौशल, डेटिंग की खबरों ने पकड़ा जोर

कटरीना कैफ संग दोस्त के घर गए विक्की कौशल, डेटिंग की खबरों ने पकड़ा जोर

हाल ही में विक्की और कटरीना को विक्की के एक दोस्त के घर पर डिनर के मौके पर देखा गया। इसके बाद इन दोनों की केमिस्ट्री ने फिर जोर पकड़ लिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2020 16:51 IST
katrina kaif and vicky kaushal
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से विक्की कौशल और कटरीना कैफ की डेटिंग के किस्से उड़ रहे हैं। दोनों एक साथ कई जगहों पर देखे जाते हैं। हाल ही में विक्की और कटरीना को विक्की के एक दोस्त के घर पर डिनर के मौके पर देखा गया। इसके बाद इन दोनों की केमिस्ट्री ने फिर जोर पकड़ लिया है।

बीती रात कटरीना और विक्की को अपने दोस्त के घर डिनर पर जाते हुए देखा गया। हालांकि दोनों अलग अलग कार में मौजूद थे। कटरीना व्हाइट ड्रेस में गजब दिख रही थी वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक टीशर्ट में डैशिंग लग रहे थे। 

vicky kaushal

विक्की कौशल

अभी सप्ताह भर पहले ईशा अंबानी के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी और उनका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

बर्थडे स्पेशल: आमिर खान के जन्मदिन पर देखिए उनकी कुछ खास थ्रोबैक तस्वीरें

कटरीना और विक्की के रोमांटिक रिश्ते की खबरें पिछले साल लोगों की नज़र में तब आई जब पिछले साल ये दोनों साथ में दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे और इन्होंने साथ में एक तस्वीर भी खींची।

katrina kaif

कैटरीना कैफ

दोनों को एक बार फिर से साथ में देखने के बाद इनकी डेटिंग की खबरें फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गयी है।

रणवीर सिंह ने 'गली बॉय' के लिए जीते 3 अवॉर्ड्स, दीपिका पादुकोण ने किया रोमांटिक कमेंट

हालांकि विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में किसी से बात करना पसंद नहीं है। वहीं कटरीना ने भी विक्की संग रिलेशनशिप पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement