बॉलीवुड के फेमस मेकअप-आर्टिस्ट सुभाष वांगल उर्फ सुब्बू का हाल ही में निधन हो गया है। जिसके बाद से पूरा बॉलीवुड दुखी है। सु्ब्बू के निधन पर कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
कटरीना कैफ ने सुब्बू के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस तरह के एक अविश्वसनीय प्रतिभा, पहले मेकअप कलाकार जिनके साथ मैंने कभी काम किया, मुझे इतनी सारी चीजें सिखाई, मेरी तरफ से इतने सारे शूट, दिन, सप्ताह महीने। यह वास्तविक नहीं लगता है, एक शांत आत्मा, आप कभी उन्हें किसी और के बारे में बात करते नहीं सुनेंगे। वह आपके चेहरे को ट्रांसफॉर्म कर देते थे और सुंदरता बाहर ले आते थे जो कभी आपने देखी नहीं होगी। विश्वास नहीं हो रहा अब हम कभी डिसकशन नहीं कर पाएंगे। सुब्बू तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम बहुत याद आओगे।
अनुष्का शर्मा ने भी सुब्बू के साथ कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा- वह दयालु थे, वह विनम्र थे, वह कोमल थे और वह प्रतिभाशाली थे। मैं हमेशा उन्हें उस्ताद कहती थी। सुब्बू मेरे लिए इस देश के सबसे प्यारे और सम्मानित मेकअप आर्टिस्ट रहेंगे। वह जब भी मेरे चेहरे को छूते थे, अपने खास स्किल्स से मुझे सुंदर बना देते थे। हमेशा अपने बेहतर काम के लिए याद किए जाएंगे जिसे वह पीछे छोड़ गए हैं। एक अच्छा बेटा और एक अच्छा भाई इस दुनिया से अलविदा कहकर चला गया। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुब्बू।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने बीते साल आई फिल्म 'जीरो' के बाद कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है।