नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'भारत' को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा बनी हुई है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पिछले दिनों इस फिल्म के साथ प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी और तब्बू जैसी अदाकाराओं का नाम जुड़ा था। लेकिन इसके साथ ही कहा जा रहा था कि फिल्म में कैटरीना कैफ भी प्रियंका को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म में कैट का एक खास रोल होगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक में कैट को एक स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आएंगी।
अब इस खबर से यह तो साफ हो गया कि फिल्म में कैटरीना की मौजूदगी से प्रियंका को रोल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म में यह किरदार सिर्फ सलमान, अलविरा और अली अब्बास जफर के कहने पर ही करने के लिए तैयार हुई हैं। यह भी खबर है कि फिल्म में कैट का रोल प्रियंका चोपड़ा की एंट्री से भी पहले हैं। वह सलमान के साथ शुरूआत के कुछ दिनों में दिखाई देंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कैटरीना के अलावा दिशा पटानी का रोल भी बहुत बड़ा नहीं होगा। गौरतलब है कि फिल्मकार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही 'भारत' कोरियर फिल्म 'ओड टू माय फादर' की हिन्दी रिमेक है। फिल्म में सलमान को एक युवा लड़के से लेकर अभी तक के किरदार में देखा जाएगा। बता दें कि फिल्म वर्ष 2019 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।