नई दिल्ली: कैटरीना कैफ अपने एक्स-ब्वायफ्रैंड सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम चुकी हैं और उनके फैंस एक बार फिर उन्हें फिल्म में देखना चाहते। काफी समय से दर्शकों के मन में ये सवाल था की ‘एक था टाइगर’ की ये जोड़ी दोबारा फिल्म में कब दिखेगी या फिर कभी दिखेगी भी?
बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया। कैटरीना से सलमान खान के साथ काम करने के बारे सवाल पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा, “देखते हैं.. यदि ये होना होगा तो हो जाएगा। अभी मेरा ध्यान एक्टर्स के बजाय फिल्मों पर ज्यादा है।”
ये भी पढ़ें- सलमान खान-सोनम कपूर ने लाइफ ओके पर मनाई ‘प्रेम की दिवाली’
कुछ समय पहले जब सलमान से अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में कैटरीना के काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "मुझे बड़ी खुशी होगी अगर कैटरीना फिल्म में काम करें लेकिन मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता।" मीडिया खबरों की मानें तो फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे।
बहरहाल सलमान पर पूछे गए सवाल के बाद कैटरीना से शाहरुख खान के बारे में भी पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं शाहरुख के साथ फिर से एक फिल्म में काम करना पसंद करूंगी। उम्मीद है कि अपनी जिंदगी में एक बार तो ये मौका मुझे मिले।”
कैट ने आगे कहा, “दरअसल हमें खुद को लगातार बदलते रहना होता है, नए लोगों के साथ काम करते रहना होता है। अगर चार-पांच फिल्म बाद मुझे फिर से उन्हीं एक्टर्स के साथ काम का ऑफर मिला तो मैं शायद कर लूं।”
कैटरीना ने 2012 में शाहरुख के साथ 'जब तक है जान' में काम किया था। यह फिल्म यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी।