Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? सलमान संग कैटरीना आएंगी नजर

आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? सलमान संग कैटरीना आएंगी नजर

आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, और इसी के साथ ही इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्रैज भी लोगों के बीच तेज हो रहा है।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 18, 2016 19:07 IST
salman-kat
salman-kat

मुंबई: आखिर बिग बॉस 9 का कौन बनेगा विजेता ? बिग बॉस अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, और इसी के साथ ही इस सवाल का जवाब जानने के लिए क्रैज भी लोगों के बीच तेज हो रहा है। सबसे खास बात यह यही कि बिग बॉस डबल ट्रबल को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस अपने आखरी चरण पर हैं। इस साल बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 23 जनवरी,शनिवार को होगा। इस ग्रैंड फिनाले में ‘फितूर’ की स्टार कास्ट कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर मौजूद रहेंगे । अब जब इतने बड़े शो का फिनाले हो और सलमान, कैटरीना और आदित्‍य रॉय कपूर जैसे बड़े नाम इस शो के फिनाले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हो तो लोगों का क्रैजी होना जायज़ है।

इसे भी पढ़े:Bigg Boss 9: प्रिया ने सलमान को रियलिटी शो का ‘सबसे निष्पक्ष मेजबान’ बताया

सलमान संग कैटरीना

जहां एक और रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप ने मीडिया की सुर्ख़ियों में अपनी जगह बना रखी हैं वहीं दूसरी और सलमान और कैटरीना  के मिलने की वज़ह लोगो को परेशान कर रही हैं। इतना ही नहीं सलमान से कुछ दिनों से दूरियां बना चुकी कैटरीना अब सलमान के नजदीक आने लगी है। ऐसा हम नही कह रहे लेकिन अपने ब्रेकअप के बाद कैटरीना को एक पार्टी में देखा गया जहा सलमान भी मौजूद थे, बॉलीवुड में गॉसिप है कि सलमान से कैटरीना ने घंटो बातें की।

 

अपने ब्रेकअप के बाद कैटरीना अपने एक्स लवर से मदद लेने पहुंची क्योंकि वह जानती थी की सलमान उनको कभी भी मना नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक तो ये भी कहा जा रहा है कैटरीना सलमान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' में रोल चाहती है इसलिए वो सलमान से मिलने पहुंची थी।

अगली स्लाइड में जानिए रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप की वज़ह:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement