Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Karwaan Movie Review and Twitter Reaction: इरफान की जबरदस्त कॉमेडी क्या फैंस की उम्मीदों पर उतरेगी खरी

Karwaan Movie Review and Twitter Reaction: इरफान की जबरदस्त कॉमेडी क्या फैंस की उम्मीदों पर उतरेगी खरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'कारवां' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में इरफान के अलावा दलकेर सलमान और मिथिला पारकर भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 03, 2018 13:25 IST
Karwaan
Karwaan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'कारवां' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में इरफान के अलावा दलकेर सलमान और मिथिला पारकर भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रही हैं। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो एक डेडबॉडी की तलाश में लंबे सफर पर निकल पड़ते हैं। इस दौरान फिल्म में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। फिल्म में सस्पेंस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का दिखाई देने वाला है।

अपनी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर आकर्ष खुराना का कहना है कि उन्होंने चार साल पहले कहानी लिखी थी। और यह उनके दिल के बहुत करीब है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा चुका है, अब लंबा इंतजार करने के बाद आखिरकार फिल्म आज प्रदर्शित हो रही है। अब बस कुछ ही देर में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि यह दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाएगी या नहीं।

Karwaan Movie Review & Twitter Reactions Live Updates

सिनेमाघर में फिल्म देख रहीं इंडिया टीवी की जर्नलिस्ट ज्योति जायसवाल की फिल्म 'कारवां' पर लाइव अपडेट्स

12:30pm- फिल्म स्लो होने के बावजूद इरफान खान के कारण के मनोरंजक भी लगती है।

11:38am- फिल्म की बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रही है। जिसकी वजह से यह दर्शकों को शायद थोड़ी बोरिंग लग सकती है। हालांकि सभी किरदारों का अभिनय शानदार है।

10:54am- इस दौरान रास्ते में वह ऊटी से एक लड़की (मिथिला पारकर) को भी अपने साथ ले लेते हैं, जो उसी औरत की नातिन हैं जिसकी बॉडी दलकेर के पिता की बॉडी से बदल जाती है। अब तीनों कोच्चि के लिए निकल पड़ते हैं।

10:52am- अब दलकेर, इरफान के साथ अपने पिता की बॉडी कोची से लाने के लिए निकल पड़ते हैं।

10:50am- फिल्म में इरफान खान के वन लाइनर कमाल है।

10:37am- लेकिन बॉडी बदल जाती है और दलकेर के पिता की बॉडी कोच्चि पहुंच गई है।

10:34am- इसके बाद वह इरफान के साथ बॉडी लेने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन गलती उन्हें एक औरत की बॉडी मिल गई है।

10:31am- अब एंट्री होती है इरफान खान की। जो एक ऑटो कार गैराज में मैकेनिक हैं।

10:28am- लेकिन तभी उसके पास एक फोन आता है कि उसके पिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद वह गंगोत्री दर्शन के लिए चले गए।

10:22am- अब एक गाने के दौरान अविनाश (दलकेर) बीयर और सिगरेट पीते हुए टूथपेस्ट भी कर रहे हैं।

10:19am- अविनाश राजपुरोहित का किरदार निभा रहे दलकेर हमेशा से एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे, लेकिन पिता की जिद के कारण अब वह एक सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

10:18am- लेकिन वह ऑफिस में अपने कम्प्यूटर पर बैठकर गेम खेल रहे हैं।

10:17am- फिल्म की शुरूआत होती है दलकेर सलमान से, जो एक ऑफिस में काम करते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement