Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करवा चौथ 2018: सुयश राय-रणविजय सिंघा समेत इन टीवी एक्टर्स ने अपनी पत्नियों के लिए रखा व्रत

करवा चौथ 2018: सुयश राय-रणविजय सिंघा समेत इन टीवी एक्टर्स ने अपनी पत्नियों के लिए रखा व्रत

मारी टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने इस साल अपनी पत्नियों के लिए यह व्रत रखा है। जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में...

Reported by: Swati Pandey
Updated : October 27, 2018 14:09 IST
Suyyash Rai, Rannvijay Singh
Image Source : INSTAGRAM Suyyash Rai, Rannvijay Singh

नई दिल्ली: वह समय गया, जब सिर्फ पत्नियां ही अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। अब पति भी इस व्रत में अपनी पत्नियों का साथ देने और उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं। हमारी टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने इस साल अपनी पत्नियों के लिए यह व्रत रखा है। जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में...

1. सुयश राय- सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने 2016 में शादी की थी। इस साल सुयश, किश्वर की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं। सुयश ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''आज के लिए मैं छोड़ रहा हूं, जिसके लिए मैं क्रेजी हूं... खाना, जिसके बिना मैं रह नहीं सकता... वह है प्यार। किश्वर आपने हर समय मेरा साथ दिया और आपके लिए व्रत रख कर मैं बताना चाहता हूं कि मैं आपसे सहसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैं अपने सभी फॉलोअर्स को कहना चाहूंगा कि अपने पाटनर से प्यार करते रहें।''

2. रणविजय सिंघा- रणविजय भी अपनी पत्नी प्रियंका के लिए इस साल व्रत कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- ''मेरी प्रिय पत्नी प्रियंका... हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए और कभी-कभी मेरे बुरे जोक पर हंसने के लिए...मैं एक दिन के लिए खाना छोड़ना चाहता हूं। इस करवा चौथ मैं व्रत कर रहा हूं क्योंकि आप मेरी दुनिया में रोशनी भरती हैं।'' (Also Read: सोनम कपूर-अनुष्का शर्मा सहित इन बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस का होगा पहला करवा चौथ )

3. करण मेहरा- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानि करण मेहरा हर साल अपनी पत्नी निशा रावल के लिए व्रत रखते हैं। उन्होंने 'बिग बॉस' में भी निशा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- ''जब खाने की बात आती है, तब मैं और निशा पार्टनर्स इन क्राइम होते हैं, इसलिए यह सही नहीं होगा कि मैं अपना पेट भरूं, जब सबसे सुंदर चेहरा एक पप्पी डॉग की तरह मेरा चेहरा देखे। यह करवाचौथ है और हर साल की तरह अपने पार्टनर की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने का समय आ गया है।''

4. हर्ष लिम्बाचिया- कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष निम्बाचिया की शादी पिछले साल ही हुई है। यह दोनों का पहला करवा चौथ है। शादी के पहले साल हर्ष अपनी पत्नी भारती के लिए व्रत रख रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ''मेरी प्रिय भारती... मैं सिर्फ दो चीजों के बिना नहीं रह सकता-खाना और आप। आप हर वक्त मेरे साथ खड़ी रहती हैं इसलिए मैं आपके लिए एक दिन खाना छोड़ रहा हूं। आज मैं व्रत करने का प्रण लेता हूं क्योंकि मैं आपके बिना नहीं रह सकता।''

5. गौतम रोड- 'सरस्वतीचंद्र' फेम गौतम रोड ने इस साल अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से शादी की है। यह दोनों का पहला करवा चौथ है। आज सिर्फ पंखुड़ी ने ही नहीं बल्कि गौतम ने भी व्रत रखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ''प्यार आपसे बहुत कुछ करवाती है, जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते। मैंने अपनी जिंदगी में कभी व्रत नहीं रखा, लेकिन मैं खुश हूं कि मेरा पहला व्रत उसके लिए है, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं। पंखुड़ी यह हमारा पहला करवा चौथ है और मैं प्यार के लिए खाना छोड़ रहा हूं।''

Also Read:

Bigg Boss 12: इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन, अनूप जलोटा, सबा खान होंगे बाहर?

कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया अपना डांस VIDEO, कुछ मिनटों के अंदर हो गई वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement