Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. UAE मसाला अवार्ड 2018: दुबई में कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

UAE मसाला अवार्ड 2018: दुबई में कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

कार्तिक आर्यन को दुबई में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 05, 2018 20:53 IST
UAE मसाला अवार्ड 2018
UAE मसाला अवार्ड 2018

दुबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने साल 2018 में फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 100 करोड़ के क्लब में फिल्म को एंट्री भी दिलाई। अब कार्तिक सभी ब्रैंड के पसंदीदा बन गए हैं। सारा अली खान भी उनकी फैन हो गई हैं और उन्हें डेट के लिए पूछ डाला।

फैंस ने तो उन्हें नेशनल क्रश तक कह दिया। कार्तिक अपने फैशन के लिए सभी फैशन डिजाइनरों के लिए पसंदीदा बन गए। उनके अद्भुत काम देखते हुए मसाला संयुक्त अरब अमीरात पुरस्कार 2018 ने उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया है।

कार्तिक कहते हैं, "मैं इस सम्मान को प्राप्त करके बेहद प्रसन्न हूं। इस फिल्म की सक्सेस के साथ साल की शुरुआत हुई और मुझे खुशी है कि फिल्म के लिए मुझे पुरस्कार मिलने से इस साल का अंत हो रहा है। ‘सोनू...’ मेरे बहुत करीब है और हमेशा रहेगR। मैं अपने सभी फैंस से प्यार करता हूं, और इस पुरस्कार को अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं।"

काम के हिसाब से देखा जाए तो अभिनेता ने हाल ही में दिनेश विजन के रोम-कॉम लुका छिपी को होम टाउन ग्वालियर में शूट किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement