Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन डायरी: कार्तिक आर्यन से रश्मि देसाई तक, ये सितारे बने डिजिटल शोज के मेजबान

लॉकडाउन डायरी: कार्तिक आर्यन से रश्मि देसाई तक, ये सितारे बने डिजिटल शोज के मेजबान

कार्तिक आर्यन, सनी लियोन, श्रुति हासन और रश्मि देसाई जैसे कलाकार डिजिटल की दुनिया में बेहतर ढंग से मेजबानी करने की अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Written by: IANS
Updated : April 27, 2020 15:00 IST
लॉकडाउन में सितारे...
Image Source : INSTAGRAM लॉकडाउन में सितारे बने डिजिटल शोज के मेजबान

नई दिल्ली: लॉकडाउन की इस अवधि में कार्तिक आर्यन, सनी लियोन, श्रुति हासन और रश्मि देसाई जैसे कलाकार डिजिटल की दुनिया में बेहतर ढंग से मेजबानी करने की अपनी कला का आजकल जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशंसकों को उनका यह अंदाज खूब पसंद भी आ रहा है।

यूट्यूब पर कार्तिक का टॉक शो 'कोकी पूछेगा' निश्चित रूप से सबसे सफल प्रयासों में से एक है। शो पर वह कोविड-19 की इस आपदा में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मियों जैसे प्रथम उत्तरदाताओं के साथ ही साथ इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों से भी बातें करते हैं।

सोशल मीडिया पर कई पकवानों की रेसिपी व स्किन और हेयर केयर टिप्स साझा करने के साथ ही साथ श्रुति कुछ चुनिंदा मेहमानों संग बातचीत करने के चलते इंस्टाग्राम पर लाइव भी आती हैं।

सनी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने चैट शो की शुरूआत की है, जिसका शीर्षक 'लॉक्ड अप विद सनी' है। इसमें सनी को डब्बू रत्नानी व मंदाना करीमी जैसे कई सेलेब्रिटीज संग रूबरू होते देखा गया है।

'बिग बॉस 13' की प्रतिभागी और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने भी 'आरडीशो' नामक अपने डिजिटल शो का शुभारंभ किया है।

इस सूची में करणवीर बोहरा, दिया मिर्जा और उर्वशी ढोलकिया जैसे सितारें भी शामिल हैं, जिन्होंने दर्शकों के मनोरंजन व अपनी मेजबानी करने की कला के प्रदर्शन के चलते डिजिटल क्षेत्र में खुद के कार्यक्रम की शुरूआत की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement