बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। 14 दिन बाद उन्होंने इस वायरस को मात दे दी है और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है कि अब वो काम पर वापस लौट रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'निगेटिव, 14 दिन का वनवास खत्म। काम पर वापसी।'
कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'कोरोना सेल्फी', बोले - मेरा लॉकडाउन हुआ, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!
क्वारंटीन के दौरान कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और लगातार पोस्ट शेयर करते रहे। इससे पहले उन्होंने अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो हाथों के बल पर खड़े हुए हैं। उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा था- कोविड के बाद से सब उल्टा दिख रहा है।
कार्तिक ने 22 मार्च को इंस्टाग्राम पर बताया था कि वो कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने लिखा था- पॉजिटिव हो गया। दुआ करो।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही 'भूल भुलैया 2', 'दोस्ताना 2', 'धमाका' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे। इसके अलावा वो जल्द ही 'कुछ बड़ा' करने के लिए तैयार हैं।