Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन ने बताया वो अपनी एक गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे: मुझे उसके जैसी लड़की कभी नहीं मिलेगी

कार्तिक आर्यन ने बताया वो अपनी एक गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे: मुझे उसके जैसी लड़की कभी नहीं मिलेगी

कार्तिक आर्यन ने बताया कि वो अपनी एक गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे और उन्हें ज़िंदगी में उनकी जैसी लड़की नहीं मिलेगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2019 22:55 IST
Kartik Aaryan
Image Source : INSTAGRAM Kartik Aaryan

'सोनू की टीटू की स्वीटी' से बॉलीवुड के बिग लीग में शामिल हुए कार्तिक आर्यन पर तो सारा अली खान फिदा हैं ही, लेकिन खबरों के मुताबिक वो अपनी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक की को-स्टार अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि वो अपनी एक गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे और उन्हें ज़िंदगी में उनकी जैसी लड़की नहीं मिलेगी।

कार्तिक की आने वाली फिल्म का नाम 'लुका छुपी' है, जिसमें वो कृति सैनन के साथ नज़र आएंगे। एक अखबार के साथ वेलेंटाइन डे स्पेशल इंटरव्यू में कार्तिक और कृति ने बताया कि क्या कभी उन्होंने अपने किसी पार्टनर के साथ शादी करने का सोचा था।

कृति ने कहा- ''मैं उस समय एडल्ट थी। पार्टनर आपको कैसा महसूस कराता है, मेरे लिए हमेशा यह अहम होता है। आप एक-दूसरे की तरफ देखते हैं और आप जो फील करते हैं, उसे समझाया नहीं जा सकता। आप एक-दूसरे की तरफ देख कर ही समझ जाते हैं। छोटी-छोटी चीजें करने से मुझे स्पेशल फील होता है, लेकिन आपको यह सब तब करना चाहिए जब आप करना चाहें, इसलिए नहीं क्योंकि आपको यह सब करना है।''

कार्तिक ने बताया कि वो अपनी एक गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता चल नहीं पाया। उन्होंने कहा- ''मैंने वो इमोशन फील किया है और मुझे लगता है कि ज़िंदगी में मुझे उसके जैसी कोई लड़की नहीं मिलेगी।''

कार्तिक और कृति की 'लुका छुपी' 1 मार्च को रिलीज़ होगी। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म गुड्डू (कार्तिक) और रश्मि (कृति) की है, जो लिव इन में रहने के बारे में सोचते हैं, लेकिन किसी तरह उनका परिवार भी इन सब में शामिल हो जाता है।

Also Read:

Gully Boy Movie Review: जोया अख्तर की 'गली बॉय' ने जीता दिल, रणवीर, आलिया और सिद्धांत चतुर्वेदी की दमदार परफॉर्मेंस

जम्मू-कश्मीर में सेना पर हुए अटैक से गुस्से में बॉलीवुड, तापसी, अभिषेक और अजय ने ट्विटर जताया गुस्सा

'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं ज़ोया अख़्तर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement