'सोनू की टीटू की स्वीटी' और 'लुका छुपी' के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बॉलीवुड में अच्छी पकड़ हो गई है। उनके पास अभी कई अच्छी-अच्छी फिल्मों के ऑफर हैं। कार्तिक ने इंडस्ट्री में पहचान अपने दम पर बनाई है। इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था और इस वजह से उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। अपने पहले ऑडिशन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया गया था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''एक डियोड्रेंट का एड था, जिसका ऑडिशन मैंने दिया था। मेरे को बाहर से ही रिजेक्ट कर दिया था।''
इसके पहले नेहा धूपिया के चैट शो में उन्होंने बताया था कि जब वो ग्वालियर से मुंबई इंडस्ट्री में अपना हाथ आज़माने आए थे तो उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ''जब मैं मुंबई आया तो मेर पास रहने की जगह नहीं थी। मैं होस्टल में रहा। मैं 12 लड़कों के साथ फ्लैट में रहता था।''
''हमारा सबका अपना स्ट्रगल था। मैं ऑडिशन में जाता था, वहां 'नो फिट' हो जाता था। मैं नवी मुंबई से मुंबई लोकल ट्रेन में बिना टिकट के जाता था। उस समय मेरे पास इतने पैसे भी नहीं होते थे।''
'कॉफी विद करण' में कार्तिक ने बताया था कि सोशल मीडिया की वजह से उन्हें ऑडिशन का पता चलता था। ''गूगल और फेसबुक के ज़रिए मुझे ऑडिशन का पता चलता था। मैं किसी को जानता नहीं था इसलिए मैं ऐसे ऑडिशन का पता करता था। फेसबुक, गगूल पर मैं actors required और casting calls कीवर्ड्स टाइप करता था और इंडस्ट्री के करीब रहने के लिए मैं नवी मुंबई से मुंबई ट्रैवल करता था।''
फिलहाल कार्तिक, सारा अली खान के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास 'पति, पत्नी और वो' का रीमेक भी है, जिसमें अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर हैं।
Also Read:
आमिर खान की बेटी ईरा खान ने म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी से रिलेशन किया कंफर्म
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की बैट से की पिटाई, एक्टर ने कहा यही रियल है यही रील है