Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन ने फैंस को कहा 'गुड मॉर्निंग' तो एक्टर फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

कार्तिक आर्यन ने फैंस को कहा 'गुड मॉर्निंग' तो एक्टर फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड

मजाकिया, आकर्षक और मनोरंजक कैप्शन के साथ कार्तिक आर्यन हर बार पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2021 14:18 IST
kartik aaryan latest instagram post says Morning
Image Source : INSTAGRAM: KARTIK AARYAN कार्तिक आर्यन ने फैंस को कहा 'गुड मॉर्निंग' तो एक्टर फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड 

अपनी सुबह की धुंधली झलक दिखाते हुए कार्तिक आर्यन ने एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो हवा के सामने बैठे हैं और उनके मैसी हेयरडू को देखकर फैन्स ने खूब कमेंट्स बरसाए। नॉर्मल वीक-डे में एक ट्विस्ट डालते हुए बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक छोटा वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक अपने बालो के लिए कमेंट्स में खूब प्यार बटोर रहे हैं।

अपने पोस्ट से हंगामा मचाने वाले कार्तिक ने #HairLikeKartikAaryan के अलावा कई अन्य ट्रेंड भी शुरू किए हैं। अभिनेता के पोज़ भी काफी उत्साह पैदा करते हैं, क्योंकि #PoseLikeKartikAaryan सोशल मीडिया पर अत्यधिक लोकप्रिय है।

कार्तिक आर्यन की सनकिस्ड तस्वीर पर मृणाल ठाकुर ने किया कमेंट, एक्टर ने मजाकिया अंदाज में दिया रिप्लाई

मजाकिया, आकर्षक और मनोरंजक कैप्शन के साथ कार्तिक आर्यन हर बार पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाते हैं। कार्तिक आर्यन को हार्थरोब के रूप में जाना जाता है, जो उद्योग के सबसे लोकप्रिय और योग्य सितारों में से एक के रूप में स्थापित हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन पाठक के रूप में कार्तिक आर्यन ने अपनी पहली थ्रिलर 'धमाका' के लिए एक्साइटमेंट पैदा करते हुए पुरस्कार विजेता निर्देशक राम माधवानी द्वारा आगामी फिल्म के लिए दर्शकों की रुचि को बढ़ाया। 

'भूल भुलैया 2' के साथ हॉरर कॉमेडी शैली में उतरते हुए कार्तिक आर्यन फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने हाल ही में अपने नए बड़े प्रोजेक्ट 'सत्यनारायण की कथा' की घोषणा की जो एक भव्य संगीतमय प्रेम कहानी है। उनके अला वैकुंठपुरमुलु रीमेक और हंसल मेहता की अगली फिल्म का हिस्सा होने के बारे में चर्चा चल रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement