कार्तिक आर्यन के यूट्यूब चैट शो 'कोकी पूछेगा' का नया एपिसोड रिलीज हो गया है। इसमें कार्तिक ने केरल के आईएएस डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नूह बावा से बात की। इसमें एक्टर ने ऑफिसर से कोरोना वायरस को लेकर कई सवाल पूछे। साथ ही कोविड-19 से जुड़े मिथक और भ्रांतियों को लेकर भी बातचीत की। कार्तिक ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है। बता दें कि केरल में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना वायरस के कम मामले सामने आए हैं।
कार्तिक आर्यन ने नूह बावा से पूछा कि केरल कोरोना वायरस से कम प्रभावित है। इसकी क्या वजह है? इस पर ऑफिसर ने बताया कि यहां की जनता काफी पढ़ी-लिखी है। वो हर बात से जागरुक रहते हैं। नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं। वो इस संकट की घड़ी में बहुत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे की तैयारी लेकर बताया कि जनता सिर्फ घर पर ही रहे, बाकि हम उनके लिए हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले कार्तिक ने फिटनेस कोच ल्यूक कॉउटिन्हो, कोविड-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह, गुजरात की डॉक्टर मीमांसा बुच और मध्य प्रदेश की पुलिसकर्मी मधुरवीना का इंटरव्यू लिया था।