Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन ने कभी डेटिंग एप का नहीं किया है इस्तेमाल, करीना कपूर के शो में किया खुलासा

कार्तिक आर्यन ने कभी डेटिंग एप का नहीं किया है इस्तेमाल, करीना कपूर के शो में किया खुलासा

करीना कपूर के रेडियो शो मं कार्तिक आर्यन आए। जहां कार्तिक ने बताया कि उन्होंने कभी भी डेटिंग एप का इस्तेमाल नहीं किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 20, 2019 7:37 IST
कार्तिक आर्यन और...
कार्तिक आर्यन और करीना कपूर

कार्तिक आर्यन इस समय फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। लड़कियों के दिल पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन ने आज तक कभी किसी डेटिंग एप का इस्तेमाल नहीं किया है। कार्तिक ने इस बात का खुलासा करीना कपूर के रेडियो शो में किया है।

करीना कपूर का रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में करीना के गेस्ट बनकर बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन आए थे। जहां उन्होंने करीना से पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। शो के दौरान करीना कार्तिक से पूछा क्या आपने किसी डेटिंग एप का इस्तेमाल किया है।

कार्तिक ने करीना के सवाल का जवाब देते हुए कहा- नहीं मुझे डेटिंग एप इस्तेमाल करने की कभी जरुरत नहीं पड़ी। इस बात पर करीना कार्तिक की टांग खीचते हुए कहती हैं- हां ऑडिटोरियम ही भर जाता है लड़कियों से। साथ ही उनसे पूछा आप किसे डेट कर रहे हो। कार्तिक ने कहा- मैं नहीं जानता मैं जिंदगी में क्या कर रहा हूं।

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर चैट शो के एपिसोड की वीडियो शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- वॉट वुमेन वॉन्ट मेरी फेरवेट वुमेन के साथ।

आपको बता दें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को अक्सर साथ में देखा जाता है। दोनों इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 'लव आज' कल' का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के कई बार साथ में मस्ती करते वीडियो वायरल हुए हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement