Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Tu Laung Main Elaachi Song: 'लुका छिपी' से रिलीज हुआ एक और रीमेक गाना

Tu Laung Main Elaachi Song: 'लुका छिपी' से रिलीज हुआ एक और रीमेक गाना

फिल्म लुक्का छिपी का नया गाना 'तू लौंग वे मैं इलायची' गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 18, 2019 13:00 IST
Luka Chuppi song
Luka Chuppi song

नई दिल्ली: फिल्म लुक्का छिपी का नया गाना 'तू लौंग वे मैं इलायची' गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी इस फिल्म के कई गाने सामने आ चुके है। आपको बता दें, नया गाना 'तू लौंग वे मैं इलायची' सामने आया है। लुका छिपी गाने की रिलीज से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन गाने का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। इस गाने का वीडियो काफी मजेदार है। गाने की शुरुआत होती है कृति दुल्हन और कार्तिक दुल्हे के अवतार में नजर आते हैं। दोनों दुल्हा -दुल्हन बनकर घर में एंट्री लेते हैं और घर के बड़ों का आशिर्वाद लेते हुए घर में शादी के कई फंक्शन शुरु होते है। और फिर धीरे-धीरे यह वीडियो आगे बढ़ती है और घर वाले दोनों की शादी से बहुत खुश होकर नाचते दिखते हैं।

बता दें, लुका छिपी का यह गाना पंजाबी हिट सॉन्ग तू लौंग वे मैं इलायची से लिया गया है जो अब रिक्रिएट हो गया है। लुका छिपी में इस गाने को बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार ने गाया है, जबकि रीयल वीडियो में इस गाने मशहूर पंजाबी सिंगर मन्नत नूर ने गाया है। बता दें कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी। तू लौंग वे मैं इलायची तेरे पीछे… यह गाना लगभग बहुत से लोग पहले ही सुन चुके हैं। अब इस गाने पर गाने पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लुका छिपी करते नजर आएंगे। 

दरअसल इस फेमस पंजाबी सॉन्ग तू लौंग वे मैं इलायची को फिल्म लुका छिपी में ले लिया गया है।कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया गाना तू लौंग वे मैं इलायची कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है। इससे पहले गाने को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बरकरार रखने के लिए फिल्म मेकर्स ने एक टीजर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कार्तिक और कृति दोनों फिल्म के नए गाने तू लौंग वे मैं इलायची का प्रमोशन करते दिख रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail