Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग की शुरू

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग की शुरू

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2019 12:44 IST
Kartik aaryan and Kiara advani
Image Source : INSTAGRAM Kartik aaryan and Kiara advani

अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भूलैया' का सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। कार्तिक और कियारा ने आज से भूल भूलैया 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। कार्तिक ने कियारा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'शुभारंभ।' 

कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने 'भूल भूलैया 2' के पोस्टर्स शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। इन पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन पीले कलर के कपड़ों के साथ गले में रुद्राक्ष की माला और चश्मा लगाए नजर आ रहे थे। एक पोस्टर में तो कार्तिक आर्यन कंकालों के साथ लेटे हुए नजर आए।

भूल भूलैया 2 से पहली बार कार्तिक और कियारा साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा था- भूल भूलैया पहली हॉरर फिल्म थी जो उन्होंने देखी थी। इस फिल्म की फैन होने के साथ इसके सीक्वल में काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।

भूल भूलैया 2 को अनीज़ बाजमी डायरेक्ट और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Also Read:

शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान के साथ किया रावण दहन, राज कुंद्रा बने राम

कटरीना कैफ ने शेयर की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के किरदार की तस्वीर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement