कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए लगे लॉकडाउन लगाने के बाद कार्तिक लोगों से कई तरह से लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। कार्तिक ने रैप सॉन्ग से लेकर मोनोलॉग सब की मदद से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है ताकि वह घर से बाहर ना जाए। अब कार्तिक एक नई सीरीज लेकर आए हैं जिसमें वह कोरोना वायरस से जंग लड़े चुके लोगों और पुलिस, डॉक्टर सोशल वर्कर्स से बात करेंगे। इस सीरीज का नाम 'कोकी पूछेगा' है। कोकी कार्तिक का निक नेम है।
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज की जानकारी दी। सीरीज का पहला एपिसोड आ चुका है। शो के पहले एपिसोड में कार्तिक ने भारत की पहली कोरोना वायरस सर्वाइवर सुमिती सिंह ने बातचीत की है। वीडियो में कार्तिक सुमिती से पूछते हैं कि वह इस वायरस से कैसे संक्रमित हो गई जबकि उन्होंने इतनी सावधानी बरती हुई थी।
कार्तिक पहली बार कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता नहीं फैला रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक रैप सॉन्ग बनाया था जिसमें बताया था इस महामारी में क्या करे और क्या ना करें।
कार्तिक ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों की मदद के लिए पीएम केयर फंड में 1 करोड़ का योगदान भी दिया है।