कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस की जागरुकता फैलाने के लिए कोकी पूछेगा सीरीज की शुरुआत की है। इसमें कार्तिक कोरोना वायरस सर्वाइवर्स, डॉक्टर्स और कोरोना से लड़ाई में मुख्य भूमिका निभा रहे कर्मचारियों से खास बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं ।शनिवार को पहले एपिसोड के बाद कार्तिक ने कहा था वे जल्द ही डॉ मीमांसा बुच के साथ इसका दूसरा एपिसोड शेयर करने वाले हैं और आज यानी मंगलवार को दूसरा एपिसोड आ गया है ।
उनके पहले एपिसोड के बारे में सभी ने चर्चा की , एक्ट्रेस आलिया भट्ट , जान्हवी कपूर और फिल्ममेकर करण जौहर ने तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी कार्तिक की खूब तारीफ हुई। यह वर्चुअल चैट शो जल्द ही सभी बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। कुछ ही घंटों में YouTube पर 6 लाख से अधिक बार देखा गया। इंस्टाग्राम पर इसके टीज़र ने 1.7 मिलियन व्यूज को पार कर लिया।
आज कार्तिक ने गुजरात स्थित डॉक्टर मीमांसा बुच से बातचीत की और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ली। एक्टर ने डॉक्टर से पूछा कि COVID 19 पॉजिटिव रोगियों का इलाज कैसे किया? साथ ही लॉकडाउन कितना जरूरी है और क्या लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है जैसे विषयों पर भी बात की। यह वीडियो इंटरव्यू काफी प्रेरणादायक है। आप यहां पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं-