संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' का विरोध कर चर्चा में आई करणी सेना कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का भी विरोध कर रही है। हालांकि करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह कलवी का कुछ और ही कहना है। उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म का नाम पहले सुना ही नहीं। बता दें कि खबरें आ रही थीं कि करणी सेना की मांग है कि 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए, नहीं तो वो फिल्म का विरोध करेंगे।
IndiaToday.in से बात करते हुए कलवी ने कहा- ''कल से मैं सुन रहा हूं कि करणी सेना मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का विरोध कर रही है, इससे पहले मैंने इस फिल्म का नाम भी नहीं सुना था। पद्मावत विरोध के समय भी कुछ लोगों ने खुद को करणी सेना का सदस्य कह कर संजय लीला भंसाली की टीम से 10-20 लाख रूपये ले लिए थे। आप उनसे पूछ सकते हैं। वो रिकॉर्ड पर नहीं कहेंगे, लेकिन कुछ लोग करणी सेना के नाम से पैसे खा गए थे।''
करणी सेना के विरोध का जवाब देते हुए कंगना ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से कहा था- ''चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को सर्टिफाइ किया है, हमें सेंसर का सर्टिफिकेट भी मिल गया था। करणी सेना को यह बता दिया गया है फिर भी वह मुझे परेशान कर रहे हैं। अगर वह यह नहीं रोकेंगे तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी राजपूत हूं और मैं सबको बर्बाद कर दूंगी।''
कलवी ने पोर्टल से कहा कि उनके पास इस फिल्म का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा- ''करणी सेना को मणिकर्णिका पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि न तो परिवार न समुदाय ने ही इसे लेकर हमारे पास कोई शिकायत की है। झांसी के लोगों या ब्राम्हणों या परिवार के सदस्यों को आपत्ति होनी चाहिए। प्रॉब्लम तो वहां से खड़ी होती ना? इससे मेरा क्या लेना-देना?''
इस फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना ने किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेजोंगप्पा जैसे अन्य कलाकार हैं।
Also Read:
विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' तमिलरॉकर्स पर लीक, पाइरेसी रोकने की कोशिशें नाकाम
क्या बोनी कपूर बेटी जाह्नवी की PR टीम से हैं नाराज, सारा अली खान हैं वजह!
अपने बच्चों को लेकर शाहिद कपूर का ऐसा है रवैया, पत्नी मीरा कपूर देती हैं ये नसीहत