Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 16 साल की हुईं करिश्मा की बेटी समायारा, करीना ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर किया बर्थडे विश

16 साल की हुईं करिश्मा की बेटी समायारा, करीना ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर किया बर्थडे विश

16 साल की हो चुकीं समायरा अभिनेत्री की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बेटी हैं। करीना ने करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को साझा किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 11, 2021 16:17 IST
kareena kapoor, karishma kapoor
Image Source : INSTAGRMA/@THEREALKARISMAKAPOOR समायरा के साथ करिश्मा और करीना

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी भांजी समायरा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी। 16 साल की हो चुकीं समायरा अभिनेत्री की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बेटी हैं। करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को साझा करते हुए, करीना ने समायरा को 'हमारी पहली जन्मी बेबी' के रूप में संदर्भित किया।

तस्वीर हॉलीडे की मालूम पड़ रही है क्योंकि तस्वीर में एक सूटकेस देखा जा सकता है और तीनों एक हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं।

करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "तुम मुझे एक वजह से बेबोमा कहती हो .. क्योंकि तुम जानती हो कि जब मां नहीं कहे तो किसके पास जाना है..मैंने हमेशा तुम्हें समझा मेरी लड़की ..हमेशा ऊंची उड़ान भरो, खुश और स्वस्थ रहो। हमारी पहली जन्मी बेबी को प्यार। जन्मदिन मुबारक हो सामू।"

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनकी करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने दो हॉर्ट इमोजी शेयर किया।

करीना पिछले महीने ही दूसरे बेटे की मां बनी हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर महिला दिवस संबंधी एक पोस्ट में अपने छोटे बेटे की झलक साझा की थी।

हाल ही में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है। इन तस्वीरों समायारा केक काटती हुई नजर आ रही हैं। करिश्मा ने अपनी बेटी की दो तस्वीरों को शेयर किया, एक में छोटी समायारा नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीरों में अभी की समायारा नजर आ रही हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail