Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोविड-19: पापा के ठीक होने के बाद जोआ मोरानी ने कहा- हम तीनों को अलग-अलग लक्षणों का अनुभव हुआ...

कोविड-19: पापा के ठीक होने के बाद जोआ मोरानी ने कहा- हम तीनों को अलग-अलग लक्षणों का अनुभव हुआ...

प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा व जोआ कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 18, 2020 12:11 IST
zoa morani
Image Source : INSTAGRAM जोआ मोरानी ने पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है

प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोआ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद अब तीनों ठीक हैं और एक-एक कर डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। पिता के घर आने के बाद जोआ ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

जोआ ने लिखा, 'और मेरे पिता पिछली रात घर वापस आ गए। इलाज खत्म हो गया और अब पूरा परिवार कोविड-19 निगेटिव है। हम सभी घर पर हैं। स्वस्थ हैं। और हमारे अंदर अच्छी भावनाएं हैं। अनुभव का बवंडर है, लेकिन इससे इतर हम सभी बहुत खुश हैं। हम में से हर एक को इस वायरस के अलग-अलग लक्षणों का एक्सपीरियंस हुआ। इसलिए कोई भी अच्छी सलाह यही होगी कि तुरंत डॉक्टर और अस्पताल से संपर्क करें।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरा पिता- कोई लक्षण नहीं (9 दिन तक अस्पताल में), मेरी बहन- सिरदर्द और बुखार (6 दिन अस्पताल में) और मैं- बुखार, खांसी, थकान, बैचेनी, सांस की तकलीफ और सिर में दर्द (7 दिन अस्पताल में)। हालांकि, ये बहुत हल्के स्तर पर था और आराम से मैनेज हो गया। इसको छोटे शब्दों में बयां करें तो फ्लू के साथ सब कुछ अजीब लग रहा था।'

जोआ ने मेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए लिखा, 'डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ निडर, सकारात्मक थे और बहुत देखभाल की। मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका और हेल्थ डिपार्टमेंट की आभारी हूं। उन्होंने पूरी बिल्डिंग और सड़क को सैनिटाइज किया, ताकि इसमें रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित रहें। सभी 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन में रहें और एडवाइज से अनुसार पौष्टिक खाना खाकर सेहत पर ध्यान दिया।'

जोआ ने आगे लिखा, 'मैं सरकार की आभारी हूं, जो इस महामारी को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। नानावटी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे पिता और बहन को ठीककर घर भेजा। उन सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की। मैं उन सभी लोगों के लिए दुआ मांगती हूं, जिन्होंने इस महामारी के बुरे प्रभाव को झेला है।' #CovidRecovered #covid #ThankYouGod

कोरोना से ठीक होने के बाद शजा मोरानी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था।

बता दें कि बॉलीवुड हस्तियों में सबसे पहले कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। वो भी ठीक होकर घर लौट चुकी हैं। इसके बाद करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां कोविड-19 की चपेट में आ गए। शजा और जोआ, दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। हालांकि, अब तीनों ने जिंदगी की जंग जीत ली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement