आर्मी दिवस 2020:आज देश 72वां सेना दिवस सेलिब्रिट कर रहा है। भारतीय सेना हमेशा हमारी रक्षा में तत्पर रहती है। जब भी हम किसी वर्दी वाले को देखते हैं तो उसके लिए एक सम्मान की भावना तुरंत आ जाती है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो भारतीय सेना पर बेस्ड होती हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्हें फिल्म में ही सही लेकिन भारतीय सेना की वर्दी पहनने का मौका मिला है।
आज हम कुछ ऐसे ही अभिनेताओं से मिलेंगे जो भारतीय सेना की वर्दी पहनकर बड़े पर्दे पर उतरे हैं। देशभक्ति फिल्मों की बात होती है तो हमारे दिमाग में पहला शख्स जो आता है वो कोई और नहीं अभिनेता अक्षय कुमार हैं। अक्की को कई बार वर्दी पहनने का मौका मिला है।.
आर्मी पर बेस्ड फिल्मों की बात हो और बॉर्डर फिल्म जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह फिल्म आज भी देखकर आंखों से पानी आ जाता है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्राफ सैनिक के किरदार में नजर आए थे। उस वक्त सोनू निगम की आवाज में गाया गाना ‘संदेशे आते हैं...’ काफी हिट हुआ था।
जब अक्षय ने पहनी आर्मी की वर्दी
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में अक्षय विराट नाम के आर्मीमैन के किरदार में दिखे थे। फिल्म में अक्की पर ये वर्दी खूब जंच रही थी। देखिए तस्वीर।
हैंडसम आर्मी मैन बने थे शाहरुख खान
यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में किंग खान शाहरुख भी आर्मी मैन बने थे। फिल्म में शाहरुख समर आनंद नाम के आर्मी मैन की भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट कटरीना और अनुष्का लीड रोल में थीं। फिल्म के गाने और टाइटल कविता काफी हिट थे।
सलमान भी बन चुके हैं आर्मी मैन
अपने सल्लू भाईजान भी आर्मी की यूनिफॉर्म में दिख चुके हैं। 2008 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘हीरोज’ में सलमान खान मेजर की भूमिका में थें। पंजाबी मेजर की भूमिका में सलमान ने काफी वाहवाही बटोरी थी। हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर खास धमाल नहीं दिखा पाई थी।
अमिताभ भी निभा चुके हैं सैनिक का किरदार
अमिताभ की कद-काठी ऐसी है कि वह आर्मी की वर्दी में बिल्कुल फिट लगते हैं। अमिताभ ने लक्ष्य में आर्मी मैन का किरदार निभाया था।
ऋतिक भी पहन चुके हैं सैनिक की वर्दी
फिल्म ‘लक्ष्य’ में अभिनेता ऋतिक रौशन एक ऐसे लड़के की भूमिका में होते हैं, जिसकी जिंदगी में कोई लक्ष्य तय नहीं होता, आर्मी की वैकेंसी निकलती है और वो फॉर्म भर देता है, सलेक्ट भी होता है, लेकिन फिर भाग आता। उसके बाद उसके अंदर का सैनिक जागता है और वह फिर से आर्मी कैंप पहुंच जाता है।
साल 2003 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘एल ओ सी कारगिल’ में अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, संजय कपूर, मनोज बाजपेयी और सुनील शेट्टी ने आर्मीमैन की भूमिका निभाई थी।
मद्रास कैफे में अभिनेता ‘जॉन अब्राहम’ सेना की भूमिका में थे।
अभिनेता बॉबी देओल 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी कई फिल्मों में सैनिक का किरदार निभा चुके हैं।
अभिनेता आर माधवन भी सेना की वर्दी पहन चुके हैं।
इस लिस्ट में ताजा नाम विक्की कौशल का भी जुड़ गया है, विक्की ने फिल्म 'उरी' में सेना की वर्दी पहनी थी।