Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हनी सिंह के बाद अब बादशाह ने भी मचाया धमाल, ‘करेजा’ गाने ने 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड

हनी सिंह के बाद अब बादशाह ने भी मचाया धमाल, ‘करेजा’ गाने ने 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड

गाना फिलहाल यू-ट्यूब प तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जल्द ही ये नंबर 1 पर भी आ सकता है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 10, 2018 12:03 IST
Kareja Kareja
Kareja Kareja

मुंबई: रैपर किंग बादशाह ने 'डीजे वाले बाबू' गाने से अपनी एक अलग पहचान बना ली। अब उन्होंने एक नया गाना रिलीज किया है 'Kareja Kareja (करेजा करेजा)'। यहा गाना उनके नए एल्बम O.N.E aka Original Never Ends का पहला गाना है। गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। गाने को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और 1 करोड़ लोगों ने यह गाना देख लिया है। इस गाने में जबरदस्त रैपिंग तो है ही इस बार लिरिक्स भी डबल मीनिंग है।

Related Stories

'मेरे रश्के कमर...' गाने का 'बादशाहो' वर्जन इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल, देखिए अजय-इलियाना की हॉट केमिस्ट्री

बादशाह ने अभी तक इस गाने का सिर्फ ऑडियो जारी किया है। फैंस को अब इस गाने के वीडियो का इंतजार है। बादशाह ने 'करेजा' सॉन्ग मंगलवार को रिलीज किया है, उन्हें उम्मीद थी कि उनके प्रशंसकों को यह डांस नंबर पसंद आएगा।

बादशाह ने एक बयान में कहा, "मैंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि मैं 2018 की शुरुआत में एल्बम ओ.एन.ई (ओरिजिनल नेवर एंड्स) का दूसरा सिंगल रिलीज करूंगा और यह पेश है। मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि आप सभी इसका आनंद उठाएंगे और अगर आपने इसे अभी तक नहीं सुना है तो इसे सुनें। 2018 का पहला डांस नंबर।"

बादशाह के लिखे और कम्पोज किए गए इस गाने में आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है। गाना फिलहाल यू-ट्यूब प तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जल्द ही ये नंबर 1 पर भी आ सकता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement