Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करिश्मा के साथ काम करना चाहती हैं बहन करीना

करिश्मा के साथ काम करना चाहती हैं बहन करीना

करीना कपूर अपनी बड़ी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ काम करना चाहती हैं।

IANS
Published : July 11, 2016 14:19 IST
kareena and krishma
kareena and krishma

नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर अपनी बड़ी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। करीना को अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ दिसंबर में होने वाले अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार है। 

'हीरो नंबर 1', 'दिल तो पागल है' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री करिश्मा को पिछली बार 2013 में आई फिल्म 'डेंजरस इश्क' में देखा गया था। करीना से जब अपनी बहन के साथ काम करने की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मेरी हमेशा से यह इच्छा रही है। हालांकि, अभी कोई योजनाएं नहीं है, लेकिन मैं करिश्मा के साथ काम करना चाहूंगी।"

करीना ने यह भी कहा कि उनकी करिश्मा के साथ काम करने की योजनाएं अभी इसलिए नहीं है, क्योंकि उनकी बड़ी बहन के बच्चे अभी छोटे हैं और उनकी सोच इस वक्त बिल्कुल अलग है। ऐसे में उन्हें नहीं मालूम कि करिश्मा बड़े पर्दे पर वापसी की इच्छुक हैं या नहीं?

अभिनेत्री ने हालांकि, यह भी कहा कि अगर अच्छी पटकथा मिलती है, तो वह करिश्मा के साथ काम कर सकती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement