Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना कपूर को लॉकडाउन में आ रही है गर्ल गैंग की याद, इन सितारों को भी सता रही है ये बात

करीना कपूर को लॉकडाउन में आ रही है गर्ल गैंग की याद, इन सितारों को भी सता रही है ये बात

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खाना पकाकर, घर की साफ-सफाई कर, पालतू जानवरों का ख्याल रख, वर्कआउट कर अपना समय बिता रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 16, 2020 17:55 IST
Bollywood Lockdown
Image Source : INSTARGAM बॉलीवुड हस्तियां कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं

मुंबई: कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रहकर खूब बोर हो रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खाना पकाकर, घर की साफ-सफाई कर, पालतू जानवरों का ख्याल रख, वर्कआउट कर अपना समय बिता रहे हैं। सभी सितारों को फिल्म के सेट पर लौटने का फिलहाल बेसब्री से इंतजार है। वे लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में वापस लौटना चाहते हैं। वहीं, करीना कपूर खान को इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूरी सता रही है।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल गैंग की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल हैं। चूंकि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को सरकार की ओर से तीन मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ऐसे में करीना को इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूरी सता रही है। इस तस्वीर में ये चारों अभिनेत्रियां आंखों में चश्मा लगाए बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में चलती नजर आ रही हैं। करीना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूर रहने में वाकई में बेहद मुश्किल हो रही है।"

अभिनेता आयुष्मान खुराना को इन दिनों फिल्म के सेट की खूब याद आ रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो 'मनी हीस्ट' के मुख्य किरदार प्रोफेसर की भूमिका को निभाने की कल्पना की। आयुष्मान ने लिखा, "मैं प्रोफेसर बनना चाहूंगा। मैं दुनिया के सामने इसे पेश करना चाहता हूं। फिल्म निर्माताओं, मैं ऐसा ही एक किरदार निभाने के लिए बहुत बेताब हूं। हर एक इंसान की तरह मुझे भी काम शुरू करने का और सेट पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है।

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के एक वीडियो को साझा कर बताया कि उन्हें अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट करने की याद आ रही है।

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को उन दिनों की याद आ रही है, जब वह बेझिझक घर से बाहर निकल जाया करते थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "याद है वह दिन जब हम घर का दरवाजा खोलकर यूं ही बाहर निकल जाया करते थे? मुझे अभी वही याद आ रहा है।"

इनके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा को मेकअप करने की, कृति खरबंदा को सजने-संवरने की, सोनम कपूर को शूटिंग करने की, रणदीप हुड्डा को घुड़सवारी की याद आ रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement