Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सौतेली बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं करीना कपूर

सौतेली बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं करीना कपूर

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। कुछ समय पहले ही सैफ ने कहा था कि वह सारा के इस फैसले से खुश हैं। वहीं सारा की सौतेली मां और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 17, 2017 12:46 IST
sara
sara

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। कुछ समय पहले ही सैफ ने कहा था कि वह सारा के इस फैसले से खुश हैं। वहीं सारा की सौतेली मां और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की है। करीना ने हाल ही में कहा है कि उन्हें विश्वास है कि सारा बॉलीवुड में अपने डेब्यू से सभी को प्रभावित करने जा रही हैं।

बता दें कि सारा फिल्मकार अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। गौरतलब है कि सारा, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। करीना ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि वह काफी क्षमतावान होने जा रही है। यह उसके जीन में है। वह काफी सुंदर है। मुझे विश्वास है कि वह अपनी सुंदरता और टैलेंट से इंडस्ट्री में धूम मचाने जा रही है।“

अपनी पहली फिल्म में सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती हुई आएंगी। करीना यहां रूजूता दिवाकर की किताब प्रेग्नेंसी नोट्स लॉन्च होने के मौके पर बोल रही थीं। इस मौके पर करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान के बारे में कहा, “मैं उसे यह किताब गिफ्ट करूंगी ताकि यह उसकी प्रेग्नेंसी में मदद करे। वह काफी फिट है।“ (इस अभिनेता ने की थी अपनी ऑनस्क्रीन भाभी से शादी, अब पहुंची टूटने की कगार पर)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement