करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म के सेट से करीना की एक नई फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में करीना क्रू के साथ बैठी नजर आ रही हैं।
वायरल हो रही फोटो में फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ टेंट में बैठी हुई हैं। ठंड की वजह से करीना ने गरम कपड़े पहने हुए हैं साथ ही टैंट में एक हीटर रखा हुआ है। यह किस जगह की फोटो है इस बारे में अभी पता नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान इन दिनों हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
कुछ दिन पहले आमिर खान की भी फोटोज वायरल हुई थी जिसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। आमिर खान की पहली फोटो में वह बड़े बाल और दाढ़ी में नजर आए थे। उसके बाद उनकी एक फोटो आई जिसमें वह क्लीन शेव मे नजर आए। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान कई अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं।