Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लाल सिंह चड्ढा' से करीना कपूर का लुक आया सामने, आमिर खान ने दिया वैलेंटाइन डे पर तोहफा

'लाल सिंह चड्ढा' से करीना कपूर का लुक आया सामने, आमिर खान ने दिया वैलेंटाइन डे पर तोहफा

आमिर खान ने वैलेंटाइन डे पर फैन्स को तोहफा दिया है। उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' से करीना कपूर का पहला लुक शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2020 11:32 IST
kareena kapoor first look from laal singh chaddha
करीना कपूर का लाल सिंह चड्ढा से लुक आया सामने

आमिर खान और करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म से आमिर खान के कई लुक्स की फोटोज वायरल होती रहती हैं। अब फिल्म से करीना कपूर खान का लुक सामने आ गया है। आमिर खान वैलेंटाइन डे के मौके पर फैन्स को करीना कपूर का लुक शेयर करके तोहफा दिया है।

आमिर ने करीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा-पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर.. बस इतना सा है, जिदंगी का सफर। हैप्पी वैलेंटाइन डे करीना। काश में हर फिल्म में तुम्हारे साथ रोमांस कर पाता। फोटो में करीना ने आमिर को गले लगा रखा है।

कुछ दिन पहले करीना कपूर की फिल्म के सेट से फोटोज वायरल हुई थी। वह क्रू के साथ टेंट में बैठी हुई थीं और गर्म कपड़े पहने हुए थे।

आपको बता दें 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जबकि इसे लिखा अतुल कुलकर्णी ने है। फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। यह साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement