Happy Birthday Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की फैशन दीवा करीना कपूर खान आज 39वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना ने साल 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'अशोका', 'कभी खुशी कभी गम', 'चमेली', 'ओमकारा', 'जब वी मेट', 'तलाश' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। करीना को अब तक 6 फिल्मफेयर सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। वह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।
इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'आप की अदालत' में करीना कपूर खान ने शिरकत की थी। वो अपनी फिल्म 'सत्याग्रह' (2013) को प्रमोट करने के लिए पूरी स्टार कास्ट के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के कई सवालों के जवाब दिए।
रजत शर्मा ने 'सत्याग्रह' फिल्म की टीम से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने सामाजिक आंदोलन का इस्तेमाल किया है? उन्होंने करीना से कहा कि वो फिल्म में एक रिपोर्टर का रोल निभा रही हैं, जिसका नाम यास्मीन है। क्या उन्हें नहीं लगता कि इस फिल्म में सामाजिक आंदोलन का इस्तेमाल हुआ है। इस पर करीना ने कहा कि 'उनके डायरेक्टर (प्रकाश झा) ने उनके किरदार को लिखा है। मैंने वही किया। मैं एक एक्टर हूं। ना ही मैं पॉलिटिशियन हूं और ना ही रिपोर्टर। मेरे डायरेक्टर ने जो कहा, मैंने वही किया।'
करीना ने शो में एक ऑडियंस के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि 'प्रकाश झा की फिल्मों में बहुत शुद्ध हिंदी बोलनी पड़ती है तो सैफ अली खान ने उन्हें डराया था कि बहुत डायलॉग्स सीखने पड़ेंगे। रातभर सोने को नहीं मिलेगा, लेकिन प्रकाश जी मेरे प्रति काफी उदार रहे और हिंदी-इंग्लिश भाषा में मिक्स डायलॉग्स बोलने को मिले।'
इस पर रजत शर्मा ने पूछा कि क्या वो रात को 3 बजे तक जग कर डायलॉग्स याद करती थीं। तभी बीच में ही अजय देवगन बोलते हैं कि हां, ये सही है। फिर करीना ने कहा, 'मुझे हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है। मैं सीख सकती हूं, लेकिन जल्दी-जल्दी बोल नहीं पाती हूं। इसलिए मैं बहुत नर्वस थी। सैफ ने भी मुझे बहुत डरा दिया था कि 'आरक्षण' में 10-10 पेज के डायलॉग बोलने पड़े थे।'
इसके बाद रजत शर्मा ने पूछा कि क्या ये सच है कि जब आपको जर्नलिस्ट का रोल निभाने का मौका मिला तो आपको ये पूछने का मन था कि आपकी शादी कब हो रही है? इस पर करीना कहती हैं, 'हां बिल्कुल.. क्योंकि मैं इस सवाल (मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों) को सुन-सुनकर थक गई थी।' इसके बाद रजत शर्मा के कहने पर करीना ने अमृता राव से एक जर्नलिस्ट के अंदाज में पूछा कि क्या आपकी शादी होने वाली है या कब होगी? उसके बाद आप बच्चा पैदा करेंगी या कब करेंगी?
करीना से एक दर्शक ने सवाल पूछा कि उनका बाकी एक्ट्रेसेस से झगड़ा क्यों होता है? जैसे बिपाशा बासु और प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ से.. इस पर करीना ने कहा, 'ये सब मीडिया की बातें हैं। मैं अमृता जी के साथ भी काम कर चुकी हूं। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बाकी की एक्ट्रेसेस के साथ मैंने काम भी नहीं किया है।'
इसके बाद रजत शर्मा ने भी सवाल पूछा कि क्या उन्होंने कैटरीना कैफ को अवॉर्ड देने से मना कर दिया था? बिपाशा बासु को 'काली बिल्ली' कहा और प्रियंका चोपड़ा से भी लड़ाई हुई? इस पर करीना ने कहा, 'फिर मैं सफेद बिल्ली हूं। मुझे किसी भी एक्ट्रेस को अवॉर्ड देने के लिए नहीं कहा गया और प्रियंका चोपड़ा मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। हम लोग जब मिलते हैं, तब खूब बातें भी करते हैं। मीडिया वाले ये नहीं लिखते, क्योंकि ये एक्साइटिंग नहीं है।'
Also Read:
करीना कपूर ने की बेटे तैमूर अली खान की नकल, वायरल हुआ वीडियो