करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने साल 2000 में 'रिफ्यूज़ी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिलहाल वह अपने करियर के 19वें साल में हैं और आज भी उतनी ही हिट हैं, जितना अपने करियर की शुरुआत में थीं। बेटे तैमूर के पैदा होने के बाद वह अपनी दूसरी फिल्म 'गुड न्यूज़' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की 'तख्त' भी है। करीना का कहना है कि उन्होंने सिर्फ और सिर्फ खुद के फैसलों के बलबूते अपना मुकाम बनाया है और उपलब्धियां हासिल की हैं।
करीना ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया, "जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत की थी, उस समय कोई खाका नहीं तौयार किया था। मैंने कम उम्र में शुरुआत कर दी थी।"
उन्होंने कहा, "लेकिन, निश्चित रूप से मैंने अपनी छवि बनाई है क्योंकि मैं अपने चयन को लेकर काफी सचेत रही हूं। हर फिल्म, ब्रांड का प्रचार या सामाजिक कार्य जिससे भी मैं जुड़ी, इन सबके बारे में मैंने फैसला खुद किया।"
अभिनेत्री ने कहा, "अब तक मैंने जो भी हासिल किया, मनोरंजन व्यवसाय में जिस तरह से मेरे करियर ने आकार लिया..यह सब मेरा है। मैं अपनी सफलता और संघर्ष के लिए न किसी को श्रेय दूंगी और न आरोप लगाऊंगी।"
लेकिन, वह अपने अंदर के बेहतरीन अभिनय को बाहर लाने के लिए निर्देशकों को श्रेय देती हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं वास्तव में डायरेक्टर की एक्टर हूं। तो, अगर मुझे फिल्मों में अच्छे अभिनय का श्रेय देना होगा तो मैं डायरेक्टर को दूंगी, जिन्होंने मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकाला।"
'चमेली', 'ओमकारा', 'कभी खुशी कभी गम' और 'उड़ता पंजाब' जैसी बेहतरीन फिल्म में काम कर चुकीं करीना को स्वस्थ इम्युनाइज्ड इंडिया कैम्पेन की एंबेसडर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
(इनपुट-IANS)
Also Read:
दीपिका पादुकोण ने Throwback तस्वीर शेयर कर संजय लीला भंसाली को किया बर्थडे विश
द कपिल शर्मा शो' में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के साथ आएंगे कपिल देव, देखें Photos