Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना कपूर किसके बिना नहीं कर सकतीं अपनी जिंदगी की कल्पना

करीना कपूर किसके बिना नहीं कर सकतीं अपनी जिंदगी की कल्पना

करीना कपूर खान अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 11, 2018 16:02 IST
Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी करीना कपूर खान अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीना का कहना है कि वह अभिनय के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। करीना ने मंगलवार को मुंबई में लोकमत महाराष्ट्रियनऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में 'लोकमत महाराष्ट्रियन पॉवर सेलिब्रिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अभिनय के अलावा, किसी क्षेत्र में जाने के बारे में विचार किया है? उन्होंने कहा, "इस पेशे में 18 वर्ष काम करने के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और चीज के बारे में सोच सकती हूं, क्योंकि मैं हमेशा से एक कलाकार बनना चाहती थी। मैं अभिनय के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकती।" पुरस्कार हासिल करने के बारे में करीना ने कहा, "बेशक, प्रत्येक पुरस्कार महत्वपूर्ण है।“

उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा फिल्मों में अपने काम के लिए पुरस्कार प्राप्त करते हैं, लेकिन जब आप अपने खुद के राज्य में 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' के रूप में सम्मानित होते हैं, तो इतने महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति इसे देते हैं, तो यह और खास बन जाता है।" उन्होंने कहा, "मुझे अपने राज्य और शहर पर बहुत गर्व है। मैं एक सच्ची मुंबईकर हूं और मैं यह सम्मान प्राप्त कर बहुत विनम्र महसूस करती हूं।" समारोह में करीना के 'टशन' के सह-कलाकार अक्षय कुमार को 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement