Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने कोरोना वायरस की जंग में यूनिसेफ को किया डोनेट

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने कोरोना वायरस की जंग में यूनिसेफ को किया डोनेट

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके डोनेट की जानकारी दी है। खास बात यह है कि करीना और सैफ के अलावा तैमूर अली खान का नाम भी डोनेट करने वालो में लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 31, 2020 18:13 IST
सैफ अली खान और करीना...
Image Source : TWITTER सैफ अली खान और करीना कपूर 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है और  दुनिया भर को डरा दिया है। सभी देश के लो इससे जंग लड़ रहे हैं। इस जंग में जो सक्षम है वो डोनेट कर रहा है जिससे उन लोगों तक मदद पहुंचे जो असहाय है। इस जंग में बॉलीवुड सितारों से लेकर टॉलीवुड और भोजपुरी जगत के लोगों ने हिस्सा लिया और बढ़-चढ़कर डोनेट किया। अब करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी दान करने वालों में शामिल हो गये और डोनेट करने का फैसला किया। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी।

करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'इस तरह के मुश्किल दौर में, हमें एक साथ आने की और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है।  हम दोनों (सैफ और करीना) ऐसा करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं और हमने यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज (आईएएचवी) को सपोर्ट करने का संकल्प लिया है। हम उन लोगों से ऐसा करने की अपील कर रहे हैं जो सक्षम हैं। हम सब एक हैं। जयहिंद। करीना, सैफ और तैमूर।' 

कनिका कपूर चौथी बार भी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा-हालत स्थिर

विक्की कौशल ने कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट किए 1 करोड़ रुपये

दिलचस्प यह है कि सैफ और करीना ने तैमूर का नाम भी इसमें डाला है। हालांकि करीना ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने कितना दान किया है।

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1251 हो गई है। बता दें, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया है और 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन होगा।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement