Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 40वें जन्मदिन पर करीना कपूर खान करना चाहती हैं ये काम, शेयर की खास तस्वीर

40वें जन्मदिन पर करीना कपूर खान करना चाहती हैं ये काम, शेयर की खास तस्वीर

अपने जन्मदिन के एक दिन पहले अभिनेत्री ने सबका आभार व्यक्त किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 20, 2020 23:22 IST
kareena kapoor khan latest post on 40th birthday
Image Source : INSTAGRAM करीना कपूर खान ने शेयर की ये तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान सोमवार को 40 साल की हो जाएंगी। अपने जन्मदिन के एक दिन पहले अभिनेत्री ने सबका आभार व्यक्त किया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वह हंसती नजर आ रही हैं।

करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जैसा कि मैं 40वें साल में प्रवेश करने वाली हूं, मैं सिट बैक, रिफ्लेक्ट, लव, लॉफ, फॉरगिव, और फॉरगेट करना चाहती हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मुझे ताकत देने के लिए सबसे मजबूत बल की प्रार्थना करें। मुझे ऐसी महिला बनाने के लिए मेरे अनुभवों और फैसलों का भी धन्यवाद।"

PHOTOS: करीना कपूर के जन्मदिन की तैयारी शुरू, कल 40 साल की हो जाएंगी बेबो

उन्होंने कहा, "कुछ सही, कुछ गलत, कुछ बहुत अच्छा, कुछ बुरा, लेकिन फिर भी धन्यवाद। हे बिग 40 मेक इट बिग।"

गौरतलब है कि करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। वो और सैफ अली खान पहले से बेटे तैमूर के पैरेंट्स हैं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में करीना, आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। ये साल 1994 में आई हॉलीवुड की हिट फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रुपांतरण है। वो करण जौहर की 'तख्त' में भी नज़र आएंगी। 

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement