Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Video: करीना कपूर और करिश्मा ने मिलकर खूब खाया खाना, फिर 10 सेकेंड बाद हुआ ऐसा हाल

Video: करीना कपूर और करिश्मा ने मिलकर खूब खाया खाना, फिर 10 सेकेंड बाद हुआ ऐसा हाल

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने बहन करिश्मा के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 02, 2021 8:56 IST
kareena kapoor khan and karisma kapoor productive weekend video on instagram
Image Source : INSTAGRAM: KAREENAKAPOORKHAN Video: करीना कपूर और करिश्मा ने मिलकर जमकर खाया खाना, फिर 10 सेकेंड बाद हुआ ऐसा हाल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बहन व अभिनेत्री करिश्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों बहनें वीकेंड पर केक से लेकर नॉनवेज तक, जमकर खाने की चीजें खा रही हैं। इसके बाद उनका क्या हाल हुआ, ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है। उनका हाल देखकर यकीन मानिए आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को करीब साढ़े चार लाख लोगों ने लाइक किया है।  

वैसे तो करीना और करिश्मा दोनों ही अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन इस वीकेंड पर उन्होंने लजीज व्यंजन का जमकर लुत्फ उठाया। वे केक, नॉनवेज सहित तमाम चीजें खा रही हैं। इसके 10 सेकेंड बाद दोनों काउच पर ही लेटी नज़र आ रही हैं। इतना खाना खाने के बाद उनका ऐसा हाल हो गया है। 

Bigg Boss 15: करीना कपूर और रणबीर कपूर को बिग बॉस में देखना चाहते हैं होस्ट करण जौहर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है- 'जब मैं ये कहती हूं तो मेरा मतलब है... लोलो और मेरा वीकेंड काफी प्रोडक्टिव था।'

करीना ने कुछ दिनों पहले ही अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' लॉन्च की है। इसमें उनकी प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में लिखा है। ये दिन उनके लिए अच्छे भी थे और बुरे भी। 

वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है। इसमें उनके अपोजिट सुपरस्टार आमिर खान हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement