Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब बनने जा रहा है 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल, एक बार फिर साथ दिखेंगे करीना-अर्जुन!

अब बनने जा रहा है 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल, एक बार फिर साथ दिखेंगे करीना-अर्जुन!

करीना कपूर खान को पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। लेकिन इसके बाद से अब करीना के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जल्द ही 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल बनाया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 09, 2018 14:36 IST
Kareena Kapoor Khan and Arjun Kapoor
Kareena Kapoor Khan and Arjun Kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को पिछले ही दिनों रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। लेकिन इसके बाद से अब करीना के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि जल्द ही 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल बनाया जाने वाला है, जिसमें करीना को मुख्य किरदार का ऑफर दिया गया है। खबर है कि उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी दिखाई देने वाले हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। करीना इसकी एक कहानी का हिस्सा बनने वाली हैं। जबकि अर्जुन दूसरी कहानी के भाग होंगे। फिल्मकार अनुराग बासु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में अर्जुन और करीना की राहें एक दूसरे से जुदा ही रहेंगी।

हालांकि फिल्म में दोनों को कास्ट को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है। अगर दोनों इसका हिस्सा बनते हैं, तो एक दूसरे के साथ यह इनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'की एंड का' भी नजर आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर करीना, करण जौहर की 'तख्त' में दिखाई देने वाले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement