Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Controversy: पहले शाहिद के साथ किसिंग वीडियो हुआ वायरल, फिर मीरा और करीना में हुई बेबी को लेकर बहस

Controversy: पहले शाहिद के साथ किसिंग वीडियो हुआ वायरल, फिर मीरा और करीना में हुई बेबी को लेकर बहस

कहा जा रहा था कि ये वीडियो करीना के फोन का है जिसे वो डिलीट करना भूल गई थीं और वो वीडियो इंटरनेट पर किसी ने वायरल कर दिया। उस वक्त इस वीडियो से काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हुई थी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 21, 2017 16:00 IST
kareena kapoor mira rajput shahid kapoor
kareena kapoor mira rajput shahid kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर आज 37 साल की हो गई हैं। कपूर खानदान की लाडली बेटी करीना कपूर और पटौती खानदान की बहू करीना शादी से पहले कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनीं। सैफ से शादी करने से पहले करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं। शाहिद और करीना का रिलेशनशिप काफी लंबा चला था, दोनों शादी भी करने वाले थे मगर ऐसा हो नहीं पाया और दोनों अलग हो गए। जब शाहिद और करीना रिलेशनशिप में थे उस वक्त का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया। वीडियो में शाहिद और करीना एक दूसरे को पैशिनेटली स्मूच और किस करते नजर आ रहे थे।

कहा जा रहा था कि ये वीडियो करीना के फोन का है जिसे वो डिलीट करना भूल गई थीं और वो वीडियो इंटरनेट पर किसी ने वायरल कर दिया। उस वक्त इस वीडियो से काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हुई थी।

kareena kapoor mira rajput shahid kapoor  kiss

kareena kapoor mira rajput shahid kapoor kiss

शाहिद और करीना ने इस कॉन्ट्रोवर्सियल वीडियो पर चुप्पी साधे रही। आखिर कुछ वक्त में मामला ठंडा पड़ गया। शाहिद से अलग होने के बाद करीना सैफ अली खान के साथ रिलेशनशिप में आईं। दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। शादी से पहले दोनों लिव इन में भी रहे। सैफ तलाकशुदा थे, उनके दो बच्चे भी थे, मगर करीना ने सैफ को ही अपने जीवनसाथी के रूप में चुना और 16 अक्टूबर 2016 को दोनों ने शादी कर ली।

करीना के बाद प्रियंका से जुड़ा शाहिद का नाम

shahid priyanka

shahid priyanka

करीना से अलग होने के बाद शाहिद और प्रियंका का नाम एकदूसरे के साथ जुड़ा। कहा जाता था कि दोनों साथ ही रहते थे, शाहिद और प्रियंका का फ्लैट 3 मिनट की दूरी पर था। कहा तो यह भी जाता है कि शाहिद और करीना का ब्रेकअप प्रियंका की वजह से ही हुआ।​

शाहिद ने जुलाई 2015 में शाहिद ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी कर ली। मीरा फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं।

kareena kapoor mira rajput shahid kapoor kiss

kareena kapoor mira rajput shahid kapoor kiss misha

शाहिद और मीरा की एक बेटी मीशा भी है। सैफ और करीना भी एक बेटे तैमूर अली खान के माता-पिता बन चुके हैं। तैमूर की तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

आगे पढ़ें, जब शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने करीना कपूर पर किया तीखा हमला

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement