Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना कपूर के लिए बहन करिश्मा ने बनाया चॉकलेट केक, सैफ अली खान के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात

करीना कपूर के लिए बहन करिश्मा ने बनाया चॉकलेट केक, सैफ अली खान के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात

करीना कपूर खान लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

Written by: IANS
Published : May 18, 2020 21:39 IST
kareena kapoor
Image Source : INSTAGRAM: @KAREENAKAPOORKHAN करीना कपूर खान ने शेयर की फोटो

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को चॉकलेट केक का स्वाद लिया, जिसे उनकी बहन करिश्मा कपूर ने बनाया था। अभिनेत्री ने इंस्टाग्रााम पर केक की कुछ तस्वीरें साझा कीं और करिश्मा की बेकिंग स्किल की तारीफ भी की। हालांकि केक के अलावा जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे अधिक खींचा, वह था करीना के पति सैफ अली खान का चिढ़ा हुआ चेहरा, जो बैकग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं।

करीना ने लिखा, "दुनिया में सबसे अच्छी बहन द्वारा बनाई गई दुनिया के सबसे अच्छे चॉकलेट केक का स्वाद लेते हुए। और हां वह मिस्टर खान ही हैं, जो बैकग्राउंड में चिढ़ा हुआ चेहरा बना कर बैठे हैं।"

करीना के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए करिश्मा ने कमेंट किया, "हां! लॉकडाउन का अच्छा उपयोग हुआ है और मैं अपने परिवार और दोस्तों के लिए बेकिंग कर सकती हूं। वैकल्पिक पेशा।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नज़र आएंगी, जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement