3. अलग कॉन्सेप्ट: 'की एण्ड का' में बाल्की ने कुछ अलग दिखाने की कोशिश की है। लड़के और लड़की को इस तरह से बराबर दिखाने की कोशिश इससे पहले किसी ने नहीं की है। फिल्म में दिखाया गया है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि एक पत्नी हमेशा ही घर संभाले और पति बाहर जाकर काम करें। बाल्की ने फिल्म में इस कॉन्सेप्ट को बिल्कुल ही अलग तरह से पेश किया है।