Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करीना कपूर-सैफ अली खान के दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर इन सेलेब्स ने दी बधाई

करीना कपूर-सैफ अली खान के दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर इन सेलेब्स ने दी बधाई

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पर दोबारा किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2021 19:49 IST
kareena kapoor and saif ali khan welcome baby boy bollywood celebs wishes couple
Image Source : INSTAGRAM: KAREENAKAPOORKHAN करीना कपूर खान के दोबारा मां बनने पर सेलेब्स बधाई दे रहे हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना शनिवार रात को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुई थीं। 21 फरवरी की सुबह उनकी डिलीवरी हुई। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

फिल्मकार सुभाष घई ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी तरफ से और मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड में सभी की ओर से करीना और सैफ को बच्चे के आने की खुशी में हार्दिक बधाई, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सैफ और करीना के साथ मेरी दुआ और मेरा आशीर्वाद है। खूब सारा प्यार।"

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ट्वीट किया, "मेरी डियरेस्ट करीना कपूर खान और सैफ अली खान को ढेर सारी बधाई।"

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना और सैफ को बधाई दी है। 

करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

रिद्धिमा कपूर साहनी ने करीना और सैफ को दी बधाई

Image Source : INSTAGRAM
रिद्धिमा कपूर साहनी ने करीना और सैफ को दी बधाई

करीना कपूर खान की ननद सबा पटौदी ने भी इंस्टाग्राम पर कपल को बधाई दी है। 

करीना कपूर की ननद ने दी बधाई

Image Source : INSTAGRAM
करीना कपूर की ननद ने दी बधाई

नीतू कपूर ने करीना और बाकी घरवालों के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर को पोस्ट कर नीतू कपूर ने करीना को उनके न्यू बॉर्न बेबी के लिए शुभकामनाएं दी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'बधाई हो करीना कपूर खान और सैफ अली खान..परिवार के एक और क्यूटीज के आने पर।' 

Kareena Kapoor

Image Source : INSTAGRAM/NEETU KAPOOR
Kareena Kapoor

दीया मिर्जा ने सैफ के साथ करीन की तस्वीर शेयर कर इन दोनों को नए बच्चे के आने पर बधाई दी। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'बधाई हो, करीना, सैफ और तैमूर।'

 Saif and Kareena

Image Source : INSTAGRAM/DIA MIRZA
Saif and Kareena 

 

2012 में हुई थी सैफ-करीना की शादी
 
करीना, अभिनेता सैफ अली खान के साथ अक्टूबर, 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं। दंपति के घर 20 दिसंबर, 2016 को पहला मेहमान तैमूर के रूप में आया था।
 
 
इस फिल्म में आएंगी नज़र
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आएंगी। इसमें आमिर खान भी मुख्य भूमिका में हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' को पिछले दो वर्षो में सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के साथ आमिर-करीना की जोड़ी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म '3 इडियट्स' के बाद एक बार फिर स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार है। सबसे लोकप्रिय और पुरस्कार विजेता हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक रूपांतर होने के अलावा इस जोड़ी ने फिल्म प्रेमियों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement