Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इंतजार हुआ खत्म, करीना ने दिया बेटे को जन्म

इंतजार हुआ खत्म, करीना ने दिया बेटे को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फैंस और करीबियों को खुशखबरी दी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने अपने बेटे का नाम 'तैमूर अली खान' रखा है।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 20, 2016 12:22 IST
kareena kapoor and saif ali khan blessed with baby boy...
kareena kapoor and saif ali khan blessed with baby boy named taimur ali khan

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फैंस और करीबियों को खुशखबरी दी है। उन्होंने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है। सैफ अली खान और करीना दोनों ने अपने बेटे का नाम 'तैमूर अली खान' रखा है। करीना ने मंलगवार की सुबह करीब 10 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़े:-

सैफ और करीना ने एक साझा बयान में कहा है कि, "हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं।" उन्होंने कहा, "हम मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पिछल 9 माह में हमें समझा और हमारे साथ सहयोग किया। हम खास तौर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया।"

करीना का यह पहला बच्चा है जबकि उनके पति सैफ अली खान के उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी हैं। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अभिनेता और करीना के पती सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर सहित दोनों सितारों का पूरा परिवार मौजूद था।

परिवार और फैंस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बेबो और 'छोटे नवाब' को ढेरों बधाईयां दी जा रही हैं।

करण जौहर ने ट्विटर पर करीना को बधाई देते हुए ट्वीट किया-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement