Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नए साल पर करण जौहर ने 'धड़क' स्टार जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लिखी चिट्ठी

नए साल पर करण जौहर ने 'धड़क' स्टार जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लिखी चिट्ठी

नए साल के मौके पर करन जौहर ने जाह्नवी और ईशान के नाम एक चिट्ठी लिखी है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 03, 2018 9:34 IST
धड़क
Image Source : PTI धड़क

मुंबई: साल 2018 स्टार किड्स का होने वाला है। इस साल कई सितारों के बच्चे फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा है वो है श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर। दोनों ही करन जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। नए साल के मौके पर करन जौहर ने जाह्नवी और ईशान के नाम एक चिट्ठी लिखी है।

करन ने एक रेडियो चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में इस पत्र को पढ़ा। करन ने लिखा था, "यह नया साल है और इसका मतलब है कि नई शुरुआत और नए रिश्तों और लक्ष्यों का समय। प्रिय जाह्न्वी और इशान! आप फिल्म जगत में एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। आप इस साल में अपनी फिल्म के प्रचार से लेकर कई नई चीजों को देखोगे। इसमें आप लोकप्रियता से लेकर असफलता की सीख भी हासिल करोगे।"

धड़क

Image Source : PTI
धड़क

निर्देशक ने लिखा, "इन सबके जरिए, मैं आपको यह याद दिलाना चाहता हूं कि आप अपने आप को अधिक गंभीर बनाकर न रखें और हर नए अनुभव को हासिल करें, क्योंकि करियर के ये शुरुआती दिन लौटकर कभी नहीं आते। जाह्न्वी और इशान आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अब भी छात्र हैं।"

धड़क

Image Source : PTI
धड़क

उन्होंने लिखा, "आपको अपनी सोच के साथ खड़े रहना है। मुझे यह बात सबसे ज्यादा अच्छी लगती है कि आप अब भी मासूम हैं और इस मासूमियत को बनाए रखें।" इशान और जाह्न्वी अभिनीत फिल्म 'धड़क' इस साल जुलाई में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement