Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह को 'दोस्ताना 2' से लॉन्च करेंगे करण जौहर

विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह को 'दोस्ताना 2' से लॉन्च करेंगे करण जौहर

करण जौहर अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' से विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह को लॉन्च करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2019 6:51 IST
karan johar launches fateh randhawa
Image Source : INSTAGRAM karan johar launches fateh randhawa

करण जौहर को बॉलीवुड में नए एक्टर-एक्ट्रेस को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। वह बॉलीवुड को कई टैलेंटिड सितारे दे चुके हैं। वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा , अनन्या पांडे, तारा सुतारिया जैसे कई सितारों को करण जौहर लॉन्च कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने वाला है। करण जौहर 'दोस्ताना 2' की अनाउंसमेंट कर चुके हैं। इस फिल्म से एक और नया चेहरा लॉन्च होने जा रहा है।

करण जौहर 'दोस्ताना 2' से टेलिविजन स्टार लक्ष्य को तो लॉन्च कर ही रहे हैं। इसके साथ एर और एक्टर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह रंधावा को करण जौहर 'दोस्ताना 2' से लॉन्च करने जा रहे हैं। टेलिचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने फतेह को लॉन्च करने का फैसला लिया है। करण जौहर फतेह को फिल्म में शामिल करके काफी एक्साइटिड हैं। करण को लगता है कि फतेह भी वरुण और सिद्धार्थ की तरह बॉलीवुड का नया सितारा बनेगा।

'दोस्ताना 2' की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का रीमेक है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail