Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर का बड़ा खुलासा, डर रहता था कि इस वजह से लोग नहीं अपनाएंगे मुझे

करण जौहर का बड़ा खुलासा, डर रहता था कि इस वजह से लोग नहीं अपनाएंगे मुझे

करण जौहर की फिल्में तो हमेशा चर्चा का विषय रहती ही हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर खुद करण भी अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वह इंडस्ट्री उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।  हाल ही में करण ने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2018 14:08 IST
Karan Johar
Karan Johar  

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर की फिल्में तो हमेशा चर्चा का विषय रहती ही हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर खुद करण भी अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वह इंडस्ट्री उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। फिर चाहे बात खुद उनसे जुड़ी हुई ही क्यों न हो, वह कभी सच्चाई से पीछे नहीं भागते। हाल ही में करण ने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है। हाल ही में एक समारोह के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ा एक अहम किस्सा सुनाया है।

करण ने बताया कि बचपन में वह अपने आपको को लेकर काफी असहज महसूस करते थे, हालांकि उनके माता-पिता को उन पर हमेशा से ही पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा, "बचपन में मैं लोगों से मिलने जुलने में बहुत असहज महसूस करता था। मुझे लगता था कि मैं दूसरों से अलग हूं और इसी कारण मुझे किसी से भी बात करने में बहुत अजीब लगता था। मुझे हमेशा इस बात का डर होता था कि मेरे अलग होने की वजह से वह मुझे अपनाएंगे भी या नहीं।"

लेकिन करण ने इसके लिए अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, "मै बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसे पेरेंट्स मिले। उन्होंने हर पल मेरी मदद की है। उन्होंने कभी मुझे इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि मेरा बर्ताव बाकी लोगों से अलग है।" इस इवेंट शो के दौरान करण ने सभी पेरेंट्स को सलाह दी कि अगर उन्हें बच्चे में कोई काबिलियत दिखाई देती है तो. जरूरी नहीं कि उस पर उसी चीज के दबाव बनाया जाए। बल्कि बच्चे को इस बात का चयन करने दें कि वह भविष्य में क्या करना चाहता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail