Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘कल हो ना हो’ के 14 साल पूरे होने पर भावुक हुए करण जौहर

‘कल हो ना हो’ के 14 साल पूरे होने पर भावुक हुए करण जौहर

करण जौहर अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन कहानियों को दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं। इनमें कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों पर छाप छोड़ दी है। हाल ही में उनकी फिल्म 'कल हो ना हो' ने रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 28, 2017 15:45 IST
karan johar
karan johar

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन कहानियों को दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं। इनमें कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों पर छाप छोड़ दी है। हाल ही में उनकी फिल्म 'कल हो ना हो' ने रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं। इसे लेकर हाल ही में करण जौहर ने कहा है कि उनके लिए फिल्म 'कल हो ना हो' की याद उदास और खुशी दोनों से भरी है। निखिल आडवाणी और रॉन रीड जूनियर के सह-निर्देशन में बनीं इस फिल्म ने मंगलवार को रिलीज के 14 साल पूरे किए हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस बैनर तले रिलीज किया गया था।

करण ने ट्वीट कर कहा, "फिल्म 'कल हो ना हो' के 14 साल पूरे हो गए, एक फिल्म जिसे मैं अपने पिता के साथ मजबूती से जोड़कर देखता हूं। एक याद जो उदासी व खुशी दोनों से भरी है।" करण ने कहा कि फिल्म का शीर्षक गीत जीवन का शक्ति मंत्र है। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था।

गौरतलब है कि इन दिनों करण जौहर अपनी अगली 2 फिल्मों 'धड़क' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला पोस्टर जारी किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। (Bigg Boss 11: चोर को ढूढ़ने निकले तो फोम के टब में डूबे मिले अर्शी और आकाश)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement