बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी फोटोज शेयर कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर शाहरुख खान संग थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
करण जौहर ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरा भाई सोच रहा है कि वो मुझे किस तरीके से बताए कि अब मुझे ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू कर देना चाहिए। वहीं, मेरे एक्सप्रेशंस ऐसे हैं कि मानों मैंने ओवर ईटिंग कर ली हो।'
स्मृति ईरानी ने शेयर की सालों पुरानी तस्वीर, बढ़े वजन के लिए करण जौहर को बताया जिम्मेदार
इससे पहले भी करण ने शाहरुख संग पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी में डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि करण जौहर इन दिनों 'तख्त' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर सहित कई हस्तियां नज़र आएंगी।