Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बाहुबली 2’ की कमाई पर बोले करण जौहर

‘बाहुबली 2’ की कमाई पर बोले करण जौहर

एस.एस. राजामौली के निर्देशन बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली-2: द कॉनक्लूजन' की रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक दर्शकों पर से इसे देखने के लिए क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म के हिंदी संस्करण के प्रस्तुतकर्ता फिल्मकार करण जौहर का कहना ह

India TV Entertainment Desk
Updated : May 03, 2017 19:51 IST
karan
karan

मुंबई: फिल्मकार एस.एस. राजामौली के निर्देशन बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली-2: द कॉनक्लूजन' की रिलीज को 5 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक दर्शकों पर से इसे देखने के लिए क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म के हिंदी संस्करण के प्रस्तुतकर्ता फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि फिल्म ने सप्ताहांत के बाद भी सोमवार को 40.25 करोड़ की कमाई की है। यह एक क्रांति है। करण ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, "जब सोमवार पहले दिन जैसा लगे तो सिनेमा में इससे बड़ा जश्न नहीं हो सकता। यह सिनेमा क्रांति है। सोमवार (हिंदी) को 40.25 करोड़ रुपये। 'बाहुबली-2'।"

व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई। दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना द्वारा, सत्याराज और राम्या कृष्नन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ‘बाहुबली’ प्रभास को एक और उपलब्धि, बने इस जगह पहुंचने वाले पहले साउथ स्टार

फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई और दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई। इस फिल्म को लेकर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है। फिल्म अब कर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले मे सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement