Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो इस कारण ईद पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं करते करण जौहर

...तो इस कारण ईद पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं करते करण जौहर

करण जौहर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी यह फिल्म होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण का कहना है कि वह अपनी कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं करना चाहते

India TV Entertainment Desk
Updated : February 03, 2017 14:10 IST
karan johar
karan johar

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी यह फिल्म होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे आज कल फिल्मों की रिलीज को देखकर लगता है कि बड़ी फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए किसी त्यौहार का इंतजार किया जाता है। करण का कहना है कि वह अपनी कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फिल्मों के उत्सव का समय होता है।

इसे भी पढ़े:-

यह पूछने पर कि क्या आप भी ईद पर अपनी फिल्मों को रिलीज करना चाहते हैं, करण ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान संवाददाताओं ले कहा, "नहीं। ईद रिलीज का स्वामित्व सलमान खान के पास है। यदि मैं और सलमान साथ काम करते हैं तब ही मैं अपनी फिल्म ईद पर रिलीज करूंगा, अन्यथा नहीं।" उन्होंने कहा, "हम यहां केवल फिल्में रिलीज करने के लिए नहीं हैं, बल्कि यह तरीके से होना चाहिए। एक निर्माता होने के तौर पर हमें कुछ चीजें अपने दिमाग में रखने की जरूरत है।"

गुरुवार को फिल्म ट्रेलर लॉन्च की शुरुआत फिल्म के मुख्य अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट के स्टेज परफॉर्मेस से हुई। फिल्म में वरुण एक छोटे शहर के मध्यमवर्गीय व्यक्ति की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, "आलिया फिल्म में एक अच्छी बहू के किरदार में है।"

अभिनेता ने कहा, "इस फिल्म में मैंने खुद को फिर से सामने लाया है। और इसके लिए हमारे निर्देशक शशांक खेतान ने काफी मदद की। उन्होंने मुझे बताया कि यह मत सोचो की तुम कौन हो और कहां से आए हो। मैं ऐसा महसूस कर रहा था जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म हो।"

वरुण ने फिल्मों में अपनी शुरुआत फिल्म 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' से की थी। 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है। यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement