Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म 'कलंक', 12 मार्च को जारी होगा टीज़र

इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म 'कलंक', 12 मार्च को जारी होगा टीज़र

करण जौहर की फिल्म 'कलंक' की रिलीज डेट अब बदल दी गई है। साथ ही फिल्म का टीज़र भी जल्द ही रिलीज होने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 09, 2019 13:06 IST
Release date of kalank
Image Source : INSTAGRAM/KARAN JOHAR Release date of kalank

करण जौहर(Karan Johar) की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक(Kalank) का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। फिल्म में वरुण धवन(Varun Dhawan), आलिया भट्ट(Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapoor), संजय दत्त(Sanjay dutt), माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज होने वाली है। कलंक की रिलीज डेट अब बदल दी गई है। साथ ही फिल्म का टीज़र भी जल्द ही रिलीज होने वाला है।

कलंक पहले 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इस फिल्म की रिलीज डेट 17 अप्रैल कर दी गई है। साथ ही फिल्म की टीज़र अब 12 मार्च 2019 को रिलीज होने वाला है।

फर्स्ट लुक रिलीज से एक दिन पहले करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म का लुक भी शेयर कर दिया है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है इसलिए समझ में नहीं आ रहा था कि ये फिल्म के कौन से कलाकार हैं, क्योंकि तस्वीर पीछे की साइड से है।  धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर पोस्ट की गई है और लिखा है- कल हम 'कलंक' की दुनिया में एंटर करेंगे। 

फिल्म कलंक से लगभग 20 साल बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। माधुरी दीक्षित से पहले यह रोल श्रीदेवी निभाने वाली थी। उनके निधन के बाद यह रोल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Badla Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ने पहले दिन में कमाए 5 करोड़

कैंसर के इलाज के बाद भारत लौटे इरफान खान ने कपड़े से छिपाया चेहरा, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement